उत्तर प्रदेश में दो चरणों का मदतान होने के बाद , अब सभी की नज़रें तीसरे चरण की ओर हैं। ऐसे में भाजपा को बढ़त दिलाने के लिए इस चरण में बयानबाजी शुरू हो गई है। इस दौरान एक भाजपा विधायक का विवादित बयान सामने आया है, जिसकी चौतरफा आलोचना हो रही है। उनपर आरोप है कि उन्होंने अपने विवादित बयान में वोटरों को धमकी दी है।
दरअसल, टी राजा सिंह जो हैदराबाद के गोशामहर विधानसभा से भाजपा विधायक हैं। उन्होंने एक वीडियो बयान जारी किया है। जिसमे वो कह रहे हैं कि आज यूपी में दूसरे फेज की पोलिंग हुई है, और कुछ जगहों पर बहुत ज्यादा वोटिंग हुई, जिन लोगों को योगी जी पसंद नहीं हैं वो लोग भारी संख्या में घर से निकले और मतदान किया।
बिहार: भाजपा विधायक समेत तीन लोगों के खिलाफ छात्रा के अपहरण का मामला दर्ज
बुलडोजर निकल चुके हैं
टी राजा इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने वीडियो में आगे कहा, कि जो लोग भाजपा को वोट नहीं करते, उनसे कहूंगा कि योगी जी ने हजारों बुलडोजर और जेसीबी मंगा लिए हैं। ये सभी यूपी की तरफ से निकल चुके हैं। जिन लोगों ने योगी जी को सपोर्ट नहीं किया है, चुनाव के बाद ऐसे इलाकों की पहचान की जाएगी।
हिदुओं से की अपील
भाजपा विधायक ने वीडियो में हिंदुओं से अपील भी की, उन्होंने कहा कि तीसरे चरण में भरपूर मतदान करें और भाजपा को जिताएं। साथ ही यह भी कहा कि, “उत्तर प्रदेश में रहना है, तो योगी-योगी कहना होगा, नहीं तो यूपी छोड़कर भागना पड़ेगा।”
This post was published on February 14, 2022 11:47 pm