चेन्नई सुपर किंग्स ये उपलब्धि हासिल करने वाली बनी पहली टीम

Share on

सीएसके ने पिछले साल दुबई में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अपना चौथी आईपीएल चैंपियनशिप जीती थी, इस जीत के साथ ही उसकी साख और बढ़ गई है. मूल इकाई इंडिया सीमेंट्स की तुलना में अब उसकी मार्केट वैल्यू ज़्यादा हो गई है. इंडिया सीमेंट्स का मार्केट कैप शुक्रवार को 6,869 करोड़ रुपये रहा.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष और इंडिया सीमेंट्स के प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन के हवाले से शुक्रवार को कहा गया, कि “इंडिया सीमेंट्स को सीएसके ब्रांड पीछे छोड़ देगा. फ्रेंचाइजी के इतिहास देखते हुए ऐसा लगता है कि अमेरिका में आधारित लीग ने सब कुछ पीछे छोड़ दिया है. भारत में क्रिकेट के लिए बहुत ज़्यादा जूनून है और हम इससे आगे ही बढ़ते जाएंगे.”

सीएसके का मार्केट कैप अपनी मूल इकाई से आगे निकलने के दो प्रमुख कारण हैं. पहला, ये है कि इस टीम ने दुबई में अपना चौथी आईपीएल चैम्पियनशिप जीती और दूसरा, आगामी सीजन में दो नई फ्रेंचाइजी का रिकॉर्ड कीमतों पर जुड़ना.

लखनऊ फ्रेंचाइजी (लखनऊ सुपर जायंट्स) को संजीव गोयनका के नेतृत्व वाले आरपीएसजी समूह ने 7,090 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के अधिकार सीवीसी कैपिटल्स ने 5,625 करोड़ रुपये में हासिल किए.

This post was published on January 30, 2022 1:28 pm