December 3, 2024
एग्जिट पोल

photo credit social media

एग्जिट पोल: जानिये उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित पांचो राज्यों में किसकी सरकार बन रहे है?

Share on

उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को समाप्त हो गया था. सभी टीवी चैनलों पर एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं और ज्यादातर राज्यों में कश्मकश की स्थिति है। ज़्यादातर सर्वे में, उत्तर प्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है जहाँ भाजपा को स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाते हुए दिखाया गया है। लेकिन इस बार बीजेपी को पिछली बार के मुकाबले काफी नुकसान हो रहा है. आइए जानते हैं क्या कहता है एबीपी-सी वोटर एग्जिट पोल।

पंजाब

पंजाब राज्य में एबीपी-सीवोटर्स एग्जिट पोल ने आम आदमी पार्टी (आप) के लिए अच्छी खबर दी है। 117 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में आम आदमी पार्टी को 51 से 61 सीटें मिलती दिख रही हैं. पंजाब में सरकार बनाने के लिए 59 सीटों की जरूरत होती है और एबीपी सी वोटर्स के अनुसार इस पार्टी को यहाँ इतनी सीटें मिल सकती हैं, या फिर उसे किसी की मदद की जरूरत पड़ सकती है. सत्तारूढ़ कांग्रेस को 22 से 28 सीटें जीतने का अनुमान है। भाजपा गठबंधन को केवल 7 से 13 सीटें, शिरोमणि अकाली दल गठबंधन को 20 से 26 सीटें और अन्य को 1 से 5 सीटें मिलने की संभावना है।

एनआरसी आंदोलन में शामिल अनीस खान के बाद, पश्चिम बंगाल में एक और मुस्लिम युवक की हत्या

उत्तराखंड

एबीपी-सी वोटर्स एग्जिट पोल के अनुसार उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने की उम्मीद है। 70 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत होती है और कांग्रेस को 32 से 38 सीटें मिलती दिख रही हैं. बीजेपी को यहां 26 से 32 और आप को जीरो से 2 सीटें मिल सकती हैं. अन्य को 3 से 7 सीटें मिलने की उम्मीद है।

गोवा

गोवा में बहुत ही कश्मकश की स्थिति है। एबीपी-सी वोटर्स एग्जिट पोल ने यहाँ कांग्रेस को 12 से 16, बीजेपी को 13 से 17 और तृणमूल कांग्रेस को 5 से 9 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. इस तरह देखा जाए तो न तो भाजपा और न ही कांग्रेस सरकार बना रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि 40 विधानसभा सीटों वाले राज्य में सरकार बनाने के लिए 21 सीटों की जरूरत होगी. इस दृष्टि से देखा जाए तो तृणमूल कांग्रेस किंगमेकर बन सकती है। गोवा में आपको सिर्फ एक से पांच सीटें ही मिल सकती हैं। अन्य को शून्य से 2 सीटें मिलने की संभावना है।

मणिपुर

मणिपुर राज्य में 60 विधानसभा सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए 31 सीटों की जरूरत है. एबीपी-सी वोटर्स एग्जिट पोल के अनुसार चुनावों में कोई भी पार्टी बहुमत हासिल नहीं कर रही है। भाजपा निश्चित तौर पर 23 से 27 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन रही है। कांग्रेस 12 से 16 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनती दिखाई दे रही है। इनके अलावा एनपीपी को 10 से 14 और एनपीएफ को 3 से 7 सीटें मिल रही हैं। अन्य को 2 से 6 सीटें मिल सकती हैं।

उत्तर प्रदेश

एबीपी-सी वोटर्स एग्जिट पोल ने उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार की वापसी की संभावना के संकेत दिए हैं। पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले जहां बीजेपी को राज्य में भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, वहीं 403 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में सरकार बनाने के लिए जरूरी 202 सीटें आसानी से जीतती नजर आ रही हैं. सर्वे के मुताबिक बीजेपी गठबंधन को 228 से 244 सीटें, समाजवादी पार्टी गठबंधन को 132 से 148 सीटें, बहुजन समाज पार्टी को 13 से 21 सीटें, कांग्रेस को 4 से 8 सीटें और अन्य को 2 से 6 सीटें मिलने की उम्मीद है.