लखीमपुर हिंसा मामले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने मंजूर कर ली है. हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आशीष मिश्रा को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। मामले की सुनवाई पहले ही हो चुकी थी और हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। जमानत अर्जी मंजूर होने के बाद आशीष मिश्रा के कल तक जेल से बाहर होने की उम्मीद है।
उत्तर प्रदेश की SIT ने हाल ही में लखीमपुर हिंसा मामले में चार्जशीट दाखिल की थी. पांच हजार पन्नों के चार्जशीट में एसआईटी ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाया था। इतना ही नहीं एसआईटी के मुताबिक आशीष मौके पर मौजूद था।
आशीष मिश्रा टेनी: जमानत मिलने के बावजूद जेल से बाहर क्यों नहीं आ सकता?
एसआईटी ने अपनी जांच में लखीमपुर हिंसा में आशीष मिश्रा के हथियारों से फायरिंग की पुष्टि की थी। आशीष मिश्रा की रिवॉल्वर और राइफल से भी फायरिंग की गई थी। चार्जशीट में एसआईटी ने आशीष मिश्रा और अंकित दास के लाइसेंसी हथियारों से फायरिंग की पुष्टि की है। आशीष मिश्रा ने कहा था कि एक साल से उनके हथियारों से एक भी फायर नहीं किया गया। पुलिस ने बैलिस्टिक रिपोर्ट के आधार पर गोलीबारी की पुष्टि की थी।
ज्ञात हो कि लखीमपुर के तिकुनिया में 3 अक्टूबर 2021 को हुई हिंसा में 8 लोग मारे गए थे. आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू ने अपनी जीप से किसानों को रौंद डाला था. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने आशीष के ड्राइवर समेत चार लोगों को मार डाला था।
This post was published on February 10, 2022 4:40 am