September 8, 2024
महान गायिका लता मंगेशकर

लता मंगेशकर की सेहत हुई बेहतर

मशहूर गायिका लता मंगेशकर का इलाज करने वाले डॉक्टर्स ने जानकारी दी है, कि उनकी सेहत में सुधार हुआ है और उन्हें अब वेंटिलेटर से हटा दिया गया है, लेकिन वो अभी आईसीयू में ही हैं. उनकी कोरोना की भी जांच की गई थी निगेटिव आई है.
Share on

मशहूर गायिका लता मंगेशकर का इलाज करने वाले डॉक्टर्स ने जानकारी दी है, कि उनकी सेहत में सुधार हुआ है और उन्हें अब वेंटिलेटर से हटा दिया गया है, लेकिन वो अभी आईसीयू में ही हैं. उनकी कोरोना की भी जांच की गई थी निगेटिव आई है.

ध्यान रहे कि कोरोना के हलके लक्षण दिखने के बाद उन्होंने जांच कराई थी. जिसके बाद उन्हें 8 जनवरी को दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉ प्रतीत समदानी और उनकी टीम उनका इलाज कर रहे हैं.

डॉ.समदानी के के अनुसार, लता मंगेशकर के स्वस्थ में मामूली सुधार दिखाई दे रहे हैं. एएनआई ने महारष्ट्र के मंत्री राजेश तोपें के हवाले से ट्वीट किया है. उनके अनुसार डॉ.समदानी ने बताया है कि, “कुछ दिनों से उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया है, लेकिन वो अभी भी ऑब्ज़र्वेशन में हैं। उनके स्वास्थ्य में मामूली सुधार को देखते हुए वेंटिलेटर हटा दिया गया है. लेकिन अभी उन्हें आईसीयू में रखा जाएगा.