मार्च महीने के लिए सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने LPG Gas Cylinder की नई कीमतें जारी कर दी है। नए महीने की शुरुआत के साथ ही लोगों को गैस सिलिंडर के दामों के बढ़ने की मार झेलनी पड़ी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रीय तेल विपणन कंपनियों ने एक मार्च से गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है। 1 मार्च 2022 से कमर्शियल गैस उपभोक्ताओं को बढ़ी हुई कीमत चुकानी पड़ेगी।
छोटे और बड़े दोनों साइज के कमर्शियल LPG Gas Cylinder की कीमत में इजाफा हुआ है. बढ़ी हुई कीमतों के मुताबिक़ अब राजधानी दिल्ली में 19 किलो का एलपीजी सिलेंडर 105 रुपये महंगा हो गया है. दिल्ली में अब उपभोगता को 19 किलो के सिलेंडर के लिए 2012 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। कोलकाता में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 108 रुपये बढ़ी है, अब इसके लिए 2,095 रुपए अदा करने होंगे। क़ीमत बढ़ने से पहले ये 1,987 रुपए का था। चेन्नई में क़ीमत बढ़ने के बाद अब 19 किलो के कमर्शियल LPG Gas Cylinder के लिए एक मार्च से 2145.5 रूपये का भुगतान करना होगा, क़ीमत बढ़ने के बाद मुंबई में अब कमर्शियल सिलेंडर की क़ीमत 1857 रूपये हो गई है।
किसानों के खातों में 2.37 लाख करोड़ रुपये की MSP सीधे ट्रांसफर की जाएगी
साथ ही 5 किलो के LPG Gas Cylinder की कीमत में भी 27 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब इन सिलेंडरों की कीमत राजधानी में कमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए 569 रुपये हो गई है। ये ताजा कीमतें एक मार्च से लागू होंगी।
गनीमत यह है कि घरेलू गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और रसोई गैस के सिलेंडर पुराने भाव पर ही उपलब्ध रहेंगे।
ध्यान रहे कि पिछले महीने LPG Gas Cylinder की क़ीमत में कटौती की गई थी, लेकिन इस महीने क़ीमत में वृद्धि करके पूरा हिसाब बराबर कर दिया गया है। 1 फरवरी, 2022 को तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपये की कमी की थी, जिसके बाद दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1907 रुपये पर पहुंच गई थी।
This post was published on March 1, 2022 1:17 am