September 8, 2024
मीरा राजपूत

लैक्मे फैशन वीक 2022 में शोस्टॉपर बनी मीरा राजपूत, लोग बोले- और कोई नहीं मिला था क्या!

Share on

मुंबई, 26 मार्च (वेब वार्ता)। एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत हमेशा सुर्खियों में छाईं रहतीं हैं। जब से मीरा ने 2015 में बॉलीवुड स्टार से शादी की, तब से वह सोशल मीडिया पर एक दिवा बन गई हैं। मीरा राजपूत कपूर इंस्टाग्राम पर 3.4 मिलियन फॉलोअर्स के साथ काफी पॉपुलर स्टार वाइफ हैं। मीरा की फैन फॉलोइंग का आलम ये है कि किसी फिल्म बैकग्राउंट या पर्दे पर काम ना करने के बावजूद, उनके पास एनडोर्समेंट के लिए काफी सारे ब्रांड्स हैं। इसी के चलते अब मीरा ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गईं हैं।

हाल ही में, शाहिद कपूर की पत्नी और सोशल मीडिया दिवा मीरा राजपूत ने लैक्मे फैशन वीक 2022 समर कलेक्शन में मशहूर डिजाइनर आयशा राव के लिए रैंप वॉक किया। आइस ब्लू कलर के एंब्रॉयडरी वाले लहंगे में स्टार वाइफ ने खूब जलवा बिखेरा। कम से कम ज्वैलरी और न्यूड मेकअप के साथ, मीरा ने फैशन शो में डिजाइनर के लिए शोस्टॉपर बनकर रैंप पर आग लगा दी।

मीरा राजपूत

 

“मिस एनवायरनमेंट इंटरनेशनल” में 25 देशों की ब्यूटी क्वीन्स लेंगी हिस्सा

मीरा राजपूत की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, नेटिजन्स ने उन्हें शोस्टॉपर बनने के लिए ट्रोल किया। एक ट्रोल ने लिखा, ‘इन्हें ही मौका क्यों दिया,’ जबकि दूसरे ने कहा,  ‘सभी योग्य लोगों में से इन्हें चुना, भला क्यों?” एक अन्य ने कमेंट किया, ‘किसी प्रोफेशनल मॉडल को क्यों नहीं लिया, ये भी तो नेपोटिज्म है। ज्यादातर लोगों को मीरा का ये लुक पसंद नहीं आया। हालांकि मीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और ट्रोल होना उनके लिए कोई नई बात नहीं है। 

वर्क फ्रंट पर बात करें तो, शाहिद कपूर के पास अर्जुन तलवार निर्देशित जर्सी है। फिल्म जिसमें मृणाल ठाकुर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। ये फिल्म 14 अप्रैल, 2022 को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वह अली अब्बास जफर की ब्लडी डैडी और राशी खन्ना के साथ राज एंड डीके के साथ एक शीर्षक रहित वेब शो में भी दिखाई देंगे।