मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर चलाई दिन दहाड़े गोलियां, 25 लाख लूटकर फरार

Share on

गाजियाबाद, 28 मार्च (वेब वार्ता)। मसूरी थानाक्षेत्र के गोविंदपुरम स्थित सी-ब्लॉक में दो बाइकों पर सवार तीन बदमाश पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 25 लाख रुपए से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई वारदात का विरोध करने पर बदमाशों ने बुलेट सवार पंप कर्मचारियों को गोली मारने की धमकी दी और डराने की नीयत से तीन फायर भी किए। बताया गया है कि दो दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को पंप के चार कर्मचारी अलग-अलग बाइक पर गोविंदपुरम स्थित बैंक में पैसा जमा कराने के लिए जा रहे थे। बदमाशों ने जब बुलेट सवार कर्मचारियों से फायरिंग कर लूटपाट की तो पीछे चल रहे दो कर्मचारी कुछ दूरी पर रुक गए और वह बदमाशों की वीडियो बनाने लगे। कर्मचारियों द्वारा बनाई गई वीडियो में लूट की पूरी घटना लाइव कैद हुई है। 25 लाख रुपए लूट की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हडक़ंप मच गया और एसएसपी पवन कुमार, एसपी ग्रामीण डा. ईरज राजा व एएसपी आकाश पटेल समेत मसूरी और कविनगर थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटना की जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस को अंदेशा है कि घटना में किसी करीबी जानकार का हाथ हो सकता है। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।  

मसूरी क्षेत्र में डासना आरओबी के पास अरिहंत के नाम से पेट्रोल पंप है। सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे पेट्रोल पंप के कर्मी पप्पू कुमार कामत व सन्नी शुक्ला बुलेट बाइक पर 25 लाख रुपए जमा कराने के लिए गोविंदपुरम स्थित एचडीएफ सी बैंक जा रहे थे। उन्हें कवर करने के लिए पंप मैनेजर रितेश कुमार व अन्य कर्मी ऋषभ दूसरी बाइक पर उनके पीछे.पीछे चल रहे थे। जब वह हापुड़ रोड स्थित इंपीरियल फ ार्म हाउस के सामने गोविंदपुरम को जाने वाली सडक़ पर पहुंचे तभी पीछे से दो बाइकों पर आए तीन बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। बदमाशों ने उनकी बाइक को दोनों ओर से घेर कर चाबी निकाल ली। इससे पहले कि पंप कर्मी मामले की हकीकत को समझ पाते, तीनों बदमाशों ने उन पर पिस्टल तान दी। बदमाशों ने गोली मारने की धमकी देते हुए पंपकर्मियों से नोटों से भरा बैग लूटने का प्रयास किया। जिसका पंपकर्मियों द्वारा विरोध किया और बैग को कब्जाए रखा। लेकिन जब बदमाशों ने उनके हाथ में गोली मारने की धमकी दी तो वह डर गए और बैग छोड़ दिया। पंप कर्मी पप्पू कामत और सन्नी शुक्ला ने बताया कि बदमाशों ने उन्हें डराने की नीयत से तीन राउंड फायरिंग भी की। घटना के बाद बदमाश पिस्टल लहराते हुए मौके से फरार हो गए।

प्रतिवर्ष 70 लाख लोगों की जान ले रहा है वायु प्रदूषण 

पंप के मैनेजर रितेश कुमार ने बताया कि वह पप्पू कामत और सन्नी शुक्ला के पीछे दूसरी बाइक पर पंप के अन्य कर्मी ऋषभ के साथ चल रहे थे। बदमाशों ने पंपकर्मियों से जैसे ही लूटपाट शुरू करते हुए फायरिंग की तो वह पीछे ही कुछ दूरी पर रुक गए। उन्होंने अपने मोबाइल से घटना की पूरी वीडियो बनाई। जिसमें बदमाश बेखौफ अंदाज में पिस्टल ताने साफतौर पर दिखाई दे रहे हैं। पंप मैनेजर द्वारा बनाई गई घटना की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बदमाशों के बेखौफ अंदाज को देखकर लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। 

घटना के तरीके को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदमाशों को पंपकर्मियों के पास मोटा कैश होने की सटीक जानकारी थी। उन्हें पता था कि पंपकर्मी बैंक में रकम जमा कराने के लिए किस रास्ते से जाएंगे और उनके बैंक जाने का समय लगभग क्या होगा? अंदेशा है कि बदमाश पंप से ही कर्मियों के पीछे लग गए थे और जैसे ही पंपकर्मी हापुड़ रोड से गोविंदपुरम को जाने वाली सडक़ पर पहुंचे तभी बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। जांच में पुलिस को पता चला कि अरिहंत पेट्रोल पंप पर रोजाना जो बिक्री होती है वह सारी रकम रोजाना बैंक में जमा करा दी जाती है। लेकिन बीते दिनों बैंकों की छुट्टी होने के कारण तीन दिन से कैश जमा नहीं हो पाया था। सोमवार को प्राइवेट बैंक खुले हुए थे, लिहाजा पंपकर्मी तीन दिन का कैश जमा कराने जा रहे थे। पुलिस को घटना में पंप के ही किसी कर्मी या पूर्व कर्मी का हाथ होने का शक गहरा रहा है। जिसका पता लगाने के लिए पुलिस ने पंप कर्मियों से पूछताछ शुरू कर दी है। 

एक ओर जहां पंप के मैनेजर के मोबाइल में बदमाश और वारदात कैद हुई है। वहीं, सरेराह हुई लूट की यह सनसनीखेज वारदात आसपास लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई। बदमाशों की पहचान करने के लिए पुलिस ने उनके घटनास्थल पर आने और वहां से भागने का रूट पता करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। रूट पता करने के लिए पुलिस ने कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। बताया गया है कि कई कैमरों में बदमाश भागते हुए कैद मिले हैं। एसपी ग्रामीण ईरज राजा का कहना है कि बदमाशों का पता लगाने के लिए मसूरी थाना पुलिस, खुद की एसओजी टीम और जिले की स्वाट टीम को लगाया गया है। 

घटना के बाद पंप मैनेजर की लापरवाही भी सामने आई है। बताया गया है कि घटना से करीब 45 मिनट पूर्व मसूरी थाने की पुलिस गश्त करती हुई अरिहंत पेट्रोल पंप पर पहुंची थी। जहां थाने के डे अफसर गोश खां ने पंप मैनेजर से कुशलक्षेम पूछी और पूछा कि उन्हें कैश कहीं ले जाना हो तो पुलिस उनकी मदद के लिए तैयार है, इस पर मैनेजर ने इन्कार कर दिया। मसूरी थाने के कार्यवाहक एसओ प्रताप सिंह बालियान ने बताया कि थाने के डे अफसर पुलिस बल के साथ दोपहर करीब पौने 1 बजे पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे। मैनेजर ने उनके डे अफसर को बैंक में कैश जमा कराने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। यदि मैनेजर कैश जमा कराने के लिए पुलिस से मदद मांगता तो शायद यह घटना होने से बच जाती।

सरकार गिराने की ‘साजिश’ में विदेशी ताकतों का हाथ, मिल रही धमकियां: इमरान खान 

घटना के बाद एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई। जिसमें बदमाश पिस्टल तान कर बेखौफ अंदाज में सरेराह लूटपाट को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं। फुटेज को देखने से नहीं लगता कि बदमाशों को जरा भी पुलिस का कोई खौफ है। बदमाश महज डेढ़ मिनट के भीतर पंपकर्मियों से 25 लाख रुपए लूट कर ले गए। वारदात के दौरान बदमाशों द्वारा की गई फ ायरिंग से राहगीरों व स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। राहगीर घटनास्थल के दोनों तरफ  मौजूद थे,  लेकिन जैसे ही गोलियां चलनी शुरू हुईं तो भगदड़ मच गई। जान बचाने के लिए लोग इधर से उधर दौडऩे लगे। वहीं, मोबाइल से  वीडियो बना रहे पंप मैनेजर व अन्य कर्मी ने भी डिवाइडर पर लगे पेड़-पौधों की आड़ लेकर खुद को बचाया। एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि पहले तो वह समझा कि बाइक सवारों का आपसी झगड़ा है, लेकिन जब बदमाश फायरिंग कर बैग लूटकर भागे तो उन्हें मामले की हकीकत का अंदाजा लग सका।  

एसएसपी पवन कुमार का कहना है कि बदमाशों का पता लगाने के लिए क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की तीन टीमों का गठन कर दिया गया है। अंदेशा है कि वारदात में किसी करीबी का हाथ हो सकता है। उसका भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। फुटेज और वीडियो से बदमाशों के हुलिए की जानकारी हो चुकी है। जल्द ही उन्हें ट्रेस कर घटना का पटाक्षेप किया जाएगा।

This post was published on March 28, 2022 9:15 am