बीते दिनों Corona से राहत मिलने के बाद देश में एक बार फिर से मृतकों की संख्या में वृद्धि दिखाई दे रही है। पिछले दो दिनों से संक्रमितों की संख्या लगातार 30 हजार के पार आ रही है। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक़ बीते 24 घंटों में कोरोना के 30,757 मामले सामने आए हैं और 541 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले बुधवार को 514 और मंगलवार को 347 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक़ अभी देश में 3.32 लाख (3,32,918) एक्टिव Corona मामले बचे हैं। लेकिन राहत की खबर यह है कि रोजाना की संक्रमण दर घटकर 2.61 फीसद के स्तर पर आ गई है। इस हिसाब से देश में कोरोना से ठीक होने की दर 98.03 प्रतिशत हो गई है।
इन पांच राज्यों के आंकड़े अभी भी परेशानी वाले
देश में सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में केरल सबसे ऊपर है। केरल में बीते 24 घंटों में कोरोना के 12,223 केस मिले हैं। इसके बाद महाराष्ट्र दूसरे पायदान पर है. महारष्ट्र में 2,748 कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। कर्नाटक तीसरे नंबर पर है, कर्नाटक में 1,894 कोरोना के केस मिले हैं। चौथे स्थान पर राजस्थान हैं, यहाँ कोरोना के 1,702 मामले आये हैं, जबकि मिजोरम पांचवें नंबर पर है जहां 1571 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए हैं।
कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या 174 करोड़ के पार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक Corona वैक्सीन की 174 करोड़ से अधिक डोज पूरे देश में दी जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 34.75 लाख वैक्सीन डोज दिए गए हैं।
शिवराज सिंह चौहान हुए कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आने वालों से जांच कराने की अपील की
तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोआन और उनकी पत्नी हुए कोरोना संक्रमित
This post was published on February 17, 2022 12:34 am