शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वेस्ट यूपी के चुनावी दौरे के दौरान देवबंद पहुंचे. शाह पहले गृहमंत्री हैं, जो देवबंद पहुंचे. लेकिन यहां महज 17 मिनट रहकर वे रवाना हो गए .
अमित शाह यहां दोपहर 2.32 बजे पहुंचे और 2.49 बजे रवाना हो गए. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यहां डोर-टू-डोर कैंपेन करना था, शाह डोर-टू-डोर प्रचार करने निकले भी थे, लेकिन प्रचार अभियान बीच में ही रोक दिया गया. वो यहां सिर्फ 17 मिनट ही रुके. उन्हें भीड़ के कारण अपना कैंपेन रद्द करना पड़ा. अमित शाह वहां से सीधे सहारनपुर के लिए रवाना हो गए.
गृहमंत्री अमित शाह देवबंद से पहले मुजफ्फरनगर पहुंचे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से संवाद में किसान नेता चौधरी चरण सिंह और चौधरी महेंद्र सिंह को याद किया .
More Stories
दिल्ली विश्विद्यालय में कार्यरत तदर्थ शिक्षकों के विस्थापन के विरोध में डूटा का प्रर्दशन
समायोजन समर्थन और विस्थापन विरोध में डी यू में डूटा का पैदल मार्च और प्रदर्शन
दिल्ली सरकार वित्तपोषित कॉलेजों में ग्रांट-कट के विरोध में मुख्यमंत्री आवास पर ड़ूटा का धरना