December 3, 2024

देवबंद में अमित शाह का प्रचार हुआ कैंसिल

देवबंद में अमित शाह का प्रचार कैंसिल हुआ: शहर में सिर्फ 17 मिनट ठहरे गृहमंत्री, डोर-टू-डोर कैंपेन करना था लेकिन भीड़ के कारण रद्द करना पड़ा
Share on

शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वेस्ट यूपी के चुनावी दौरे के दौरान देवबंद पहुंचे. शाह पहले गृहमंत्री हैं, जो देवबंद पहुंचे. लेकिन यहां महज 17 मिनट रहकर वे रवाना हो गए .

अमित शाह यहां दोपहर 2.32 बजे पहुंचे और 2.49 बजे रवाना हो गए. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यहां डोर-टू-डोर कैंपेन करना था, शाह डोर-टू-डोर प्रचार करने निकले भी थे, लेकिन प्रचार अभियान बीच में ही रोक दिया गया. वो यहां सिर्फ 17 मिनट ही रुके. उन्हें भीड़ के कारण अपना कैंपेन रद्द करना पड़ा. अमित शाह वहां से सीधे सहारनपुर के लिए रवाना हो गए.

गृहमंत्री अमित शाह देवबंद से पहले मुजफ्फरनगर पहुंचे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से संवाद में किसान नेता चौधरी चरण सिंह और चौधरी महेंद्र सिंह को याद किया .