July 26, 2024
मीडिया लेखन

हिन्दू कॉलेज में मीडिया लेखन एड आन कोर्स की शुरुआत

Share on

हिन्दू कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय ने “मीडिया लेखन” एड आन कोर्स पाठ्यक्रम की नई शुरुआत की। कोर्स के संयोजक डाॅ अनीता राजपाल और प्रो० हरीन्र्द कुमार ने इसे चार युनिटों में विभाजित किया।

मीडिया लेखन कोर्स का उद्देश्य स्नातक कक्षाओं में पढ़ रहे विद्यार्थियों को मीडिया प्रायोगिक जानकारी देना है। अभी तक रेडियो, टेलीविजन , एवं प्रिंट मीडिया पर अनेक मीडिया कर्मियो ने विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किये जिनमे अपराजिता स्नातक, रजनी नागपाल, न्यूज़ एंकर अमित अरोड़ा, डॉ बिजेन्द्र कुमार, युवराज भट्टराई प्रमुख रहे।

डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलेज में दृष्ठिबाधित विद्यार्थियों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन

मीडिया लेखन कोर्स के सह संयोजक डॉ० सुनील जोशी ने टेलीविजन समाचार प्रस्तुति का प्रशिक्षण दिया। इस विषय के लिए 50 छात्रों ने स्वैच्छिक पंजीकरण करवाया। कोर्स रेगुलर कोर्स के अतिरिक्त 30 घंटे का रहेगा।

इस कोर्स में बी.ए पास बी.ए ऑनर्स हिंदी ,संस्कृत के विद्यार्थी मनोयोग से अध्ययनरत हैं। कॉलेज की प्राचार्य प्रोफ़ेसर अंजू श्रीवास्तव व उप प्राचार्य प्रोफेसर रीना जैन की विशेष पहल से कोर्स की शुरुआत हुई। इस अवसर पर छात्र संयोजक सौरभ कुमार का विशेष सहयोग रहा।