आज दोपहर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह देवबंद में लोगों से मिलेंगे. इसके बाद कोटा में होने वाले मतदाता सम्मेलन में भी शामिल होंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर क़रीब एक बजे देवबंद में घर घर जा कर लोगों से मिलेंगे. देवबंद के कार्यक्रम के बाद गृह मंत्री कोटा में होने वाले मतदाता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. गृह मंत्री के दौरे को लेकर संगठन और प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं.
केंद्रीय गृहमंत्री शहर के शारदानगर और पुराने शहर के कुछ इलाकों में भी जनसंपर्क करने जा सकते हैं.
सुरक्षा रहेगी कड़ी, ड्रोन से की जाएगी
पूरे जिले में सुरक्षा बनाये रखने के लिए डीआईजी प्रीतिंदर सिंह व एसएसपी आकाश तोमर ने संबंधित पुलिस कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की, केंद्रीय गृह मंत्री जिन जगहों का दौरा करेंगे, वहां पुलिस की कड़ी सुरक्षा रहेगी और ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जाएगी.
केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसको लेकर संबंधित पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
More Stories
दिल्ली विश्विद्यालय में कार्यरत तदर्थ शिक्षकों के विस्थापन के विरोध में डूटा का प्रर्दशन
समायोजन समर्थन और विस्थापन विरोध में डी यू में डूटा का पैदल मार्च और प्रदर्शन
दिल्ली सरकार वित्तपोषित कॉलेजों में ग्रांट-कट के विरोध में मुख्यमंत्री आवास पर ड़ूटा का धरना