November 21, 2024
शेयर बाजार में गिरावट

Photo:- social media

सप्ताह के पहले दिन ही शेयर बाजार में गिरावट का रुख

Share on

नई दिल्ली, 28 मार्च (वेब वार्ता)। पिछले सप्ताह की गिरावट के बाद इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज भी शेयर बाजार में गिरावट का रुख बना हुआ नजर आ रहा है। हालांकि बाजार ने आज कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की, लेकिन शुरुआती 5 मिनट के कारोबार के बाद से ही बाजार पर बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांक गोता लगाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 110.52 अंक की मजबूती के साथ 57,472.72 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 5 मिनट के कारोबार के बाद ही बाजार में मुनाफावसूली के चक्कर में जोरदार बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण बाजार में दबाव की स्थिति बन गई। ऐसे में सेंसेक्स भी लगातार गिरता चला गया। बाजार में बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स करीब 400 अंकों की गिरावट के साथ 56,958 अंक के स्तर पर आ गया। इस स्तर पर खरीदारों ने लिवाली करके बाजार को संभालने की कोशिश की लेकिन उनकी ये कोशिश भी सफल नहीं हो सकी और बाजार लगातार गिरता गया।

बिकवाली के दबाव में शुरुआती डेढ़ घंटे के कारोबार के बाद सेंसेक्स 537.11 अंक की कमजोरी के साथ 56,825.09 अंक के स्तर पर आ गया था। हालांकि इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने खरीदारी कर के बाजार को संभालने की काफी कोशिश की, जिससे इस सूचकांक की स्थिति में कुछ सुधार भी हुआ। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 2 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 11:15 बजे सेंसेक्स 410.27 अंक की कमजोरी के साथ 56,951.93 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार चौथे दिन भी उछाल

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 28.85 अंक की मजबूती के साथ 17,181.85 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। कारोबार की शुरुआत के बाद से ही मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली शुरू हो जाने के कारण निफ्टी में भी लगातार गिरावट का रुख बना रहा। शुरुआती डेढ़ घंटे के कारोबार में निफ्टी 149.10 अंक गिरकर 17003.90 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

हालांकि इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बाजार को सपोर्ट करने के लिए खरीदारी शुरू कर दी, जिससे निफ्टी के तेजी से गिरने के रुख पर रोक लग गई। इसके साथ ही साथ इस सूचकांक की स्थिति में कुछ सुधार भी आया। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 2 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 11:15 बजे निफ्टी 112.70 अंक की गिरावट के साथ 17,040.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में भारतीय बाजार ने भी आज मिला जुला रुख ही दिखाया था। बीएसई का सेंसेक्स 18.26 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की मजबूती के साथ 57,380.46 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 76 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,077 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 233.48 अंक की गिरावट के साथ 57,362.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने 69.75 अंक गिर कर 17,153 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।