November 10, 2024
पाकिस्तान का सियासी संकट

सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज, इमरान ने राष्ट्रपति से की एसेंबली भंग करने की सिफारिश

Share on

इस्लामाबाद, 03 अप्रैल (वेब वार्ता)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को रविवार को नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर ने खारिज कर दिया। प्रस्ताव के खारिज होने के बाद इमरान खान ने राष्ट्र को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से नेशनल असेंबली भंग करने की सिफारिश की, जिसे मंजूर कर लिया गया। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने देश में ताजा चुनाव कराने की सलाह दी है। केंद्रीय मंत्री फार्रूख हबीब ने एक ट्वीट में कहा कि नेशनल असेंबली भंग हो गई है और अब देश में 90 दिनों के भीतर फिर से चुनाव कराए जाएंगे।

पाकिस्तानी पीएम ने एक बार फिर अपने संबोधन में विपक्ष के इस पूरे अभियान को विदेशी साजिश बताया और कहा कि ‘कोई विदेशी ताकत इस कौम का मुस्तकबिल नहीं तय करेगा।’ उन्होंने कहा कि ‘मैं कौम से कहता हूं कि आप चुनावों की तैयारी करें, इस कौम का मुस्तकबिल कोई और तय नहीं करेगा, आप तय करेंगे।’ इमरान खान ने कहा कि ‘स्पीकर के फैसले पर हर पाकिस्तानी को मुबारकबाद देता हूं। अविश्वास प्रस्ताव हमारे खिलाफ एक विदेशी साजिश थी। ये पाकिस्तान को तय करना चाहिए कि उसपर शासन कौन करेगा।’ उन्होंने बताया कि ‘मैंने राष्ट्रपति को असेंबलियां भंग करने की सिफारिश के साथ लिखा है। देश में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव होने चाहिए। मैं पाकिस्तानी अवाम से आह्वान करता हूं कि ताजा चुनाव हों और वो अपना भविष्य तय करें।’

श्रीलंका में आपातकाल: कर्फ्यू के बाद अब सोशल मीडिया मंचों पर भी प्रतिबंध

बता दें कि दोपहर साढ़े 12 बजे के बाद नेशनल असेंबली की कार्यवाही शुरू हुई थी। इसके पहले विपक्ष ने असेंबली के स्पीकर असद कैसर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव जारी किया था। जिसके बाद डिप्टी स्पीकर ने कार्यवाही शुरू करवाई। सदन बैठने के थोड़ी देर बाद ही डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने प्रस्ताव को खारिज कर दिया। उन्होंने इसे पाकिस्तानी संविधान के अनुच्छेद 5 का उल्लंघन बताया। सूरी ने भी प्रस्ताव के पीछे विदेशी साजिश का हवाला देकर इसे खारिज कर दिया। विपक्षी सांसदों ने इसका विरोध किया है। इमरान खान की सत्ता गिराने के लिए विपक्ष को 342 सदस्यों की असेंबली में 172 सांसदों का साथ चाहिए था। असेंबली बैठने से पहले विपक्ष का दावा था कि उनके पास इससे ज्यादा 177 सांसदों का साथ की।