October 18, 2024

जम्मू-कश्मीर में भूकंप, दरगाह चरार शरीफ की मीनार को मामूली नुकसान, दिल्ली तक महसूस किए गए झटके

Share on

जम्मू-कश्मीर और दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. सुबह 9.46 बजे महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.7 थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में हिंदू कुश के नीचे बताया गया है।

कश्मीर घाटी के अलावा जम्मू संभाग में भी तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। लोगों के मुताबिक धरती इतनी तेजी से हिली कि हर कोई डर गया। इससे पहले 14 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

इस बीच, ‘कश्मीर लाइफ’ वेब पोर्टल पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के कारण हजरत शेख-उल-आलम की दरगाह चरार शरीफ की मीनार को मामूली नुकसान हुआ है। वक्फ बोर्ड चिरार शरीफ ने बताया है कि पूरे कश्मीर में महसूस किए गए एक भीषण भूकंप के कारण, चरार शरीफ की मीनार का ताज मुड़ा हुआ था और अपना मूल आकार खो चुका था। हालांकि दरगाह को कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ है।

अफगानिस्तान-तजाकिस्तान सीमा क्षेत्र में आज सुबह 9:45 बजे 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई 210 किमी थी।