July 27, 2024
ऐतिहासिक 'सन वॉच'

तस्वीर फेसबुक से साभार

ऐतिहासिक ‘सन वॉच’ का ब्लेड चोरी, पुलिस जांच में जुटी

Share on

बिहार के रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र में शतिर चोरों ने एक ऐतिहासिक ‘सन वॉच’ को क्षतिग्रस्त कर उसका कीमती ब्लेड चुरा लिया. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह सन वॉच 1871 में ब्रिटिश काल में बनाई गई थी। इस ऐतिहासिक धूपघड़ी को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डेहरी थाने के प्रभारी राजीव रंजन ने बुधवार को बताया कि ये धुप घड़ी जल संसाधन विभाग की निगरानी में थी, जिसे अज्ञात चोरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया और उसमें लगे धातु के ब्लेड को चोरी कर लिया. घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस चोरों की तलाश में छापेमारी भी कर रही है।

कहा जाता है कि सोन नहर प्रणाली विकसित करते समय डेहरी में एक इंजीनियरिंग कार्यशाला आयोजित की गई थी जिसमें श्रमिकों के लिए धूपघड़ी बनाई गई थी। ये धूपघड़ी हर आधे घंटे में सटीक समय दिखाती है। इस घड़ी का प्रयोग सूर्योदय से सूर्यास्त तक किया जाता था।

भाजपा विधायक विनय बिहारी समेत तीन लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज